STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Tragedy

4  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Tragedy

भूंगरा गांव त्रासदी

भूंगरा गांव त्रासदी

1 min
280

जोधपुर के भूंगरा गांव की गैस सिलेंडर त्रासदी

इन आंखों में ला रही,गंगा,यमुना और सरस्वती

गैस सिलेंडर फटने की घटना बहुत ही बुरी हुई

इससे शादी की सब खुशियां मातम में जा बदली

इसमें किसी का भाई गया,किसी का गया पतिहाय!

विधाता थोड़ी तो दया करता तू महाबली

संतप्त परिवारों को कोई कैसे दे,अब श्रद्धांजलि

जिसके क्या आगे क्या पीछे,सब चढ़ गए बलि

जोधपुर के भूंगरा गांव की गैस सिलेंडर त्रासदी

बुझा गई,दिन के उजाले में कई घरों की रोशनी

क्या एक,क्या ग्यारह,28 जनों की लाशें है,जली

थोड़ी,बहुत तो करता मेरे भोले बाबा तू भी भली

अब बनाए भारत सरकार,फाइबर गैस सिलेंडर

जिससे टल जाए दुर्घटनाओं के ऐसे,घातक कहर

आग के खतरे को कम करता है फाइबर सिलेंडर

प्रयास करेंगे मिलकर,अपनाएंगे कुदरती ऊर्जाघर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy