भूल जा मुझे
भूल जा मुझे
तूने कहा मैं चाहता हूँ कि
तू मेरी तरह भूल जा मुझे!
कितना आसानी से कहा तूने की
तू भूल जा मुझे!
जी नहीं पाती मैं तेरे बिना कहा तूने
तू भूल जा मुझे!
भुला बेजान चीज को जाता है
तू तो जान है मेरी फिर भी कहा तूने
की भूल जा मुझे!
मैं तो तेरे बिना सांस नहीं चलती है
तो कैसे कहा तूने
की भूल जा मुझे!
तेरे इंतजार में ज़िन्दगी बिता रही हूं मैं
तो कैसे कहा तूने
की भूल जा मुझे!
मुझे तुमसे सच्चा प्यार है
तो कैसे कहा तूने
की भूल जा मुझे!
तू मुझे सच्चा प्यार करता है
इस वहम में मेरी आत्मा है
तो कैसे कहा तूने
की भूल जा मुझे!
तूने कहा तू मुझे भूल जा
जैसे मैंने तुझे भुलाया है
पर सच्चे प्यार में भुलाया नहीं जाता
तो कैसे भुलाया तूने मुझे!
मेरे लिए एक भी रास्ता
तुझ तक पहुँचने के लिए
नहीं छोड़ा तूने तू ही बता
मैं कैसे जीऊँ बिना तेरे
तेरे बिना मेरे ज़िन्दगी के दिन
चले जा रहे है
सोचती हूँ तू आ जाए मेरे पास मेरी मौत से पहले
तो कैसे कहा तूने
के तू भूल जा मुझे!

