धोखा मत दो
धोखा मत दो
अगर सच्चा प्यार करते हो
तब ही कहो कि तुमसे सच्चा प्यार है मुझे
वरना किसी की भावना से खेलो मत।
अगर पूरी ज़िन्दगी साथ निभाओ
तब ही किसी को अपना बनाओ
वरना किसी की ज़िन्दगी से खेलो मत।
अगर छोड़ ही देना हो तो
किसी को जूठा प्यार दिखा कर
उसके प्यार कि मजाक बनाओ मत।
अगर किसी को आप पर भरोसा है तो
उसका भरोसा बनाए रखो
उसके पीठ पीछे संबंध रख कर धोखा देना है गलत।
अगर कोई आप पर जान देता है तो
उसकी कदर करो
उसको धोखा दे कर उसकी जीते जी जान लो मत।

