माँ तेरी ज़रूरत है
माँ तेरी ज़रूरत है
माँ मुझे अकेले छोड़ तू चली गई
बोलना तू कहाँ है ?
तेरा ममता भरा हाथ
मेरे सिर से उठा कर तू चली गई
बोलना माँ तू कहाँ है ?
कैसे रखना है मुझे अपना खयाल
बताए बिना तू चली गई
बोलना तू कहा है ?
मुश्किलों में मेरा
तेरे बिना लड़ पाना संभव नहीं है
तुझे पता है फिर भी तू चली गई!
बोलना माँ तू कहाँ है ?
मेरी छोटी-छोटी खुशी से तू खुश होती
फिर मुझे गम के ढेर में रखकर तू चली गई ?
बोलना माँ तू कहाँ है ?
मुझे तेरी हाथ की बनाए चीज ही अच्छी लगती
पता होते हुए भी
तू क्यों चली गई ?
बोलना माँ तू कहाँ है ?
मेरी हर गलती में
तू दूसरो के खिलाफ मेरे साथ खड़ी रही
बोल ना माँ तू कहाँ है ?
तेरे बिना तो मेरी साँस भी चलती नहीं
बोलना माँ तू कहाँ है ?
मैं चाहे जितना बड़ा हो जाऊँ
मुझे तेरी ज़रूरत है
माँ तू कहाँ चली गई ?
