प्यार क्या है?
प्यार क्या है?
मां जब अपने संतान को
देखकर खुश हो उठे वो है प्यार।
बच्चे जब अपने माता पिता को
खुश देखकर खुश रहे वो है प्यार।
भाई अपने पसंद की चीज बहन को
दे दे वो है प्यार।
बहिन भाई की तरक्की की दुआ
करे वो है प्यार।
एक दुखी तो दूसरा खुश नहीं रह पाता
वो है प्यार।
पत्नी बुरे वक्त में पति का साथ दे
वो है प्यार।
पति अपनी पत्नी को समझें
वो है प्यार।
परिवार एक दूसरे के लिए
कुछ भी कर जाए वो है प्यार।
बुरी नहीं अच्छी बात देखकर
सराहना करे वो है प्यार।
माता पिता, भाई बहिन, पति पत्नी ,परिवार
सब संबंध एक दूसरे से जुड़े रहे वो है प्यार।
साँस पूरी हो जाए
तो अपनी साँस जोड़ने को तैयार हो वो है प्यार।
