STORYMIRROR

Hetshri Keyur

Romance Tragedy

4  

Hetshri Keyur

Romance Tragedy

सच्चे प्यार कि सजा

सच्चे प्यार कि सजा

1 min
301

तेरी कोई ग़लती नहीं

यह मेरी सच्चे प्यार कि सजा हैै।


मेरी आंखों में आँसू है

इसकी वजह मै हूं,

तेरी कोई गलती नहीं।


मेरी आत्मा सिसक रही है,

तू क्या करे उसमेंं!

 तेरी कोई गलती नहीं।


मेरी ज़िन्दगी बर्बाद हुइ,

मैंनेही बर्बादकी

तुमसे सच्चा प्यार करके,

तेरी कोई गलती नहीं।


मैंने तुमपे भरोसा किया,

गलत किया

उसमे तेरी कोई गलती नहीं।


तेरे बिना मेरा जीना मुमकिन नहीं,

तो उसमे तेरी कोई गलती नहीं।


तू सच्चे प्यार के नाम से

मजाक बना रहा था

 मेरी भावना की

 मैंने उसपर यकी करलिया

उसमे तेरी कोई गलती नहीं।


 मुझे तुमसे सच्चा प्यार मैंने किया

 उसकी सजा मिली

उसमे तेरी कोई गलती नहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance