The Stamp Paper Scam, Real Story by Jayant Tinaikar, on Telgi's takedown & unveiling the scam of ₹30,000 Cr. READ NOW
The Stamp Paper Scam, Real Story by Jayant Tinaikar, on Telgi's takedown & unveiling the scam of ₹30,000 Cr. READ NOW

बहुत नायाब हूँ मैं

बहुत नायाब हूँ मैं

2 mins
168


हाँ नायाब ही तो हूँ मैं


तुम्हारी प्रीत की हथेलियों पर मेरे

स्पंदन ने घरौंदा पाया,

इश्क के गन्ने से निचोड़ कर तुमने

पिलाया अँजुरी भर वो सोमरस !

 

मैं स्वप्न स्त्री हूँ तुम्हारी क्या-क्या

नहीं किया तुमने, 

तुम साक्षात प्रेम बन गए

मेरे वजूद में घुल कर!

 

जब पहली नज़र पड़ी मुझ पर

तभी तुम्हारी आँखों ने मेरे चेहरे

संग पहला फेरा लिया !

 

वो गली के मोड़ पर ठहर कर

तुम्हारा मुझे देखना, नखशिख

निहारते नज़रों से पीना दूसरा

फेरा था हमारा !


मेरी दहलीज़ पर कदम रखते ही

तुम्हारे धड़कन का मेरी रफ़्तार

पकड़ना तीसरे फेरे की शुरुआत थी !


चौथे फेरे में मुस्कुरा कर मुझे

फूल थमाते घुटनों के बल

बैठ कर मुझे मुझ से मांगना 

उफ्फ़ में कायल थी !


वो दरिया के साहिल पर ठंडी

रेत पर चलते मेरे हाथों को

थाम कर मीलों चलना पाँचवे

फेरे का आगाज़ था !


घर के पिछवाड़े गुलमोहर की

बूटियों से मेरा स्वागत करना,

मेरी चुनरी से अपने रुमाल

का गठबंधन करके अपनी

बाँहों में उठाना छट्ठा फेरा था !


मंदिर की आरती संग बतियाते

मेरे गले में हार डालकर खुद

को मुझे सौंपना सातवाँ फेरा

समझ लो !


आहिस्ता-आहिस्ता तुमने खोद

लिया इश्क का दरिया मेरे लिए,

वादा रख दिया मेरी पलकों से

अपनी पलकें मिलाकर जीवन

के उदय से अस्तांचल तक,

जवानी से लेकर झुर्रियों तक

साथ निभाने का!


तुम्हारी चाहत की छत के नीचे

महफ़ूज़ है अस्तित्व मेरा!


पल-पल मुस्कुराती है ज़िंदगी मेरी,

तुमने हर इन्द्र धनुषी रंग दिए मेरी

पतझड़ सी ज़िंदगी को वसंत के।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance