बहुत खास
बहुत खास
वो बहुत खास है
एक खूबसूरत अहसास है
वो बहुत खास है।
जिंदगी को,
जीने का,
जज्बा दिये हुये।
वो जिंदगी की,
एक मिसाल है।
जिंदगी की बाजी,
हारना नही जानती।
वो अकेले ही,
सौ के साथ हैं।
एक खूबसूरत अहसास है।
कभी समेटा ही नहीं है।
खुले हाथों से लूटा दिया।
उस का दिल,
इतना विशाल है।
एक खूबसूरत अहसास है।
हर पल कुछ खास है
हर पल साथ है।
