बहुत दर्द होता है
बहुत दर्द होता है
कई मुलाकातों के बाद,
इत्तफाक से इश्क हुआ,
जिंदगी में बहार आई,
दिल ए बागबां हुआ,
प्रेम के बादल छा गये,
जमीं का दामन भीग गया,
होंठों पर कंपन सी मुस्कान,
दिल में सैलाब आ गये।
कितना मासूम है यह इश्क,
मासूम लोगों को दगा देता है,
बहुत दर्द होता है इश्क़ में,
जब मासूमियत देती है दगा।
