STORYMIRROR

Veena rani Sayal

Abstract

4  

Veena rani Sayal

Abstract

भजन

भजन

1 min
497


बन के फूल रहूं चरणों में जग के दीन दयाल

मेरी बिनती सुन लो भगवन करदो बेड़ा पार।


बन के पायल बंध जाऊं मैं चरण कमल के साथ।

अपनी शरण में ले लो भगवन कर दो बेड़ा पार


बन के तिलक मैं लग जाऊं माथे पर तेरे नाथ 

जन्म जन्म का नाता मेरा जुड़ जाए तेरे साथ l


बन के बंसी सज जाऊं हाथों में पालनहार

भवसागर से पार लगा दो करूं यही अरदास


बन के मोर का पंख सजाऊं तेरे सर का ताज

तेरी छवि पे वारी जाऊं देवकी नंदन लाल


बन के काजल बस जाऊं तेरे नैनो के साथ

मन का अंधेरा दूर करो रखो चरणों के पास


जीवन जोत जगाने वाले सुन लो मेरी पुकार

जीवन नैय्या पार लगा दो कर दो यह उपकार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract