STORYMIRROR

Vikram Kumar

Abstract

4  

Vikram Kumar

Abstract

भारत की आबादी में

भारत की आबादी में

1 min
391

हर्ष मनाते पर्वत देखो काश्मीर की वादी में

जनमन में भी खुशियां छाईं भारत की आबादी में


अब तक आतंकी घटनाओं से दग्ध हुई थी घाटी जो

निर्दोषों के लाल लहू से सनी गई थी माटी जो


गलने से इन्कार किया है देशद्रोह की दालों ने

उस माटी को साफ किया है भारत के रखवालों ने


स्वर्ग में अपने भारत के खूनी धार बनी थी जो

आतंकी मंसूबों की सरल हथियार बनी थी जो


उन मंसूबों को शत्रु की सूचि से ही हटा दिया

अच्छा बहुत ये काम किया कि 370 हटा दिया


ये धाराएं पाक चीन के सपनों की बलदाता थी

इस धारा से खंडित अपनी प्यारी भारत माता थी


पर अब होगा एक देश में एक ध्वज और एक विधान

अब मजबूती से सबल हुआ है अपना प्यारा हिन्दुस्तान


देशभक्ति का पाठ द्रोहियों की पीढी़ को रटा दिया

अच्छा बहुत ये काम किया कि 370 हटा दिया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract