भारत की आबादी में
भारत की आबादी में
हर्ष मनाते पर्वत देखो काश्मीर की वादी में
जनमन में भी खुशियां छाईं भारत की आबादी में
अब तक आतंकी घटनाओं से दग्ध हुई थी घाटी जो
निर्दोषों के लाल लहू से सनी गई थी माटी जो
गलने से इन्कार किया है देशद्रोह की दालों ने
उस माटी को साफ किया है भारत के रखवालों ने
स्वर्ग में अपने भारत के खूनी धार बनी थी जो
आतंकी मंसूबों की सरल हथियार बनी थी जो
उन मंसूबों को शत्रु की सूचि से ही हटा दिया
अच्छा बहुत ये काम किया कि 370 हटा दिया
ये धाराएं पाक चीन के सपनों की बलदाता थी
इस धारा से खंडित अपनी प्यारी भारत माता थी
पर अब होगा एक देश में एक ध्वज और एक विधान
अब मजबूती से सबल हुआ है अपना प्यारा हिन्दुस्तान
देशभक्ति का पाठ द्रोहियों की पीढी़ को रटा दिया
अच्छा बहुत ये काम किया कि 370 हटा दिया।
