STORYMIRROR

Vikram Kumar

Abstract

4  

Vikram Kumar

Abstract

ऐसा देश बनाना है

ऐसा देश बनाना है

1 min
487

नानक बुद्ध की वाणी का जीवित उपदेश बनाना है

हर युवा के मन में देशप्रेम हो ऐसा देश बनाना है


हो हर किशोर अनुयायी भगत का

हर बाला हो लक्ष्ममीबाई

सुभाषचन्द्र सा हो हर नेता

सरदार सभी बल्लभ भाई


जो सब धर्मों को एक करे वैसा संदेश बनाना है

हर युवा के मन में देशप्रेम हो ऐसा देश बनाना है


हर पंडित आजाद जी हो

अकलियतें गफ्फार खां जैसी

हर पिता हो संभाजी जैसा

और माता प्रताप के मां जैसी


जिस पर ये दुनिया गर्व करे वो क्षमता विशेष बनाना है

हर युवा के मन में देशप्रेम हो ऐसा देश बनाना है


फिर आए महामना सा ज्ञानी

शिवाजी सा रणवीर आए

फिर आए कोई लाल बहादुर

राम खुदी सा वीर आए


महावीर के सपनों का सुन्दर प्रदेश बनाना है

हर युवा के मन में देश प्रेम हो ऐसा देश बनाना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract