भजन
भजन
1 min
17
मैय्या दे दर्शन हमें , तेरे दर पर आये हैं
चरणों में हमें रख ले ,यही आस लगाये हैं
मैय्या दे दर्शन हमें, तेरे दर पर आये हैं
तेरी ममता की छांव तले, तेरी नजरों का नूर मिले
तेरी रहमत मुझको मिले ,मेरी जीवन बगिया खिले
मैय्या दे दर्शन हमें, तेरे दर पर आये हैं
मन का अंधेरा मिटे, तेरे प्यार का दीप जले
रोशन घर -आंगन हो, जगमग जोत जले
मैय्या दे दर्शन हमें, तेरे दर पर आये हैं।
हे शेरां वाली मां, हम पर मेहर करो
हर पल सुहाना हो, खुशियों से दामन भरो
मैय्या दे दर्शन हमें, तेरे दर पर आये हैं
