भजन
भजन
भक्ति का सागर है हनुमत
राम भगत कहलाता है
जो भी ध्याये नाम हनुमत
बल - बुद्धि को पाता है
जय बजरंगबली बोलो.जय बजरंगबली ]2
संकट मोचन नाम हनुमत
राम की महिमा गाता है
जो भी ध्याये नाम हनुमत
बल- बुद्धि को पाता
जय बजरंगबली बोलो.जय बजरंगबली ]2
सिया राम का दास है हनुमत
राम- राम धुन गाता है
जो भी ध्याय नाम हनुमत
बल -बुद्धि को पाता है
जय बजरंगबली बोलो. जय बजरंगबली ] 2
मनोकामना पूर्ण करता
चिंता दूर भगाता है
जो भी ध्याय नाम हनुमत
बल-बुद्धि को पाता है
जय बजरंगबली बोलो.जय बजरंगबली ]2
उर में रहते सिया राम
सीने को चीर दिखाता है
जो भी ध्याय नाम हनुमत
बल -बुद्धि को पाता है
जय बजरंगबली बोलो.जय बजरंगबली ] 2
