भजन
भजन
राम नाम भज ले ओ प्राणी
जन्म सफल हो जायेगा
बनके खवैया राम नाम
तेरा बेडा पार लगायेगा
कच्ची मिट्टी से बना है
तू खिलौना जग में
इक दिन इस मिट्टी में
मिल जायेगा मिट्टी बन के
मन बहलाता तू उन सबसे
जो न साथ में जायेगा
काहे का अभिमान करे तू
सब कुछ यहीं रह जायेगा
खाली हाथ आया था इक दिन
खाली हाथ ही जायेगा
मन में जला ले ज्योत राम की
अंधियारा मिट जायेगा
हर पल है अनमोल रत्न
जब राम का नाम ध्यायेगा
तन -मन उज्ज्वल हो जायेगा
परम शांति को पायेगा
जिस तन पर था नाज तुझे
वह मिट्टी में मिल जायेगा
काम -क्रोध और लोभ
भस्म हो मिट्टी ही बन जायेगा