भगत सिंह
भगत सिंह
हिन्दुस्तान आज़ाद होगा अब तो हिन्दुस्तान हमारा,
बेदार हो रहा है हर नौजवां हमारा।
आज़ाद होगा होगा अब तो हिन्दुस्तान हमारा,
है इस भारत रखवाले हमारा।
वे क़फ़न सर पर पहने की, अब मरना या मारना है इस देश को बचाना है,
कैदी का फिर भी कहना, हिन्दुस्तान हमारा।
शहीद हो गए वो पर हार नहीं मानी, इतनी दें सज़ाएं उनको,
रोता रहें लाजपत को, हिन्दुस्तान हमारा।
बीड़ा उठा लिया है, आज़ादियों का हमने,
जन्नत निशां बनेगा हिन्दुस्तान हमारा।
खून बहा देंगे इस देश पर अपने, आजाद हम बना देंगे,
बच्चों की हो ज़बां पर, हिन्दुस्तान हमारा।
इक बार फिर से यही नारा हमारा है फिरंगीयों ये देश हमसे है सुना देंगे,
'हिन्दी हैं हम, वतन है हिन्दुस्तान हमारा।'
