STORYMIRROR

Harish Sharma

Abstract

3  

Harish Sharma

Abstract

भाषा बहता नीर

भाषा बहता नीर

1 min
208

आदमी से शहर बनते लोगों

कंक्रीट हो जाने से पहले

बरगद के पेड़ का समर्पण  संभाल ले जाना


अड़ोसी पड़ोसी का धूल जमा सद्भाव

अब भी पोछने भर की दरकार करता है 

मोहल्ले की गर्मजोशी से भरी बहसों की रौनक

उसमे घुली कुछ दरियादिली तुम्हारा ही चेहरा थी


छत के चौबारे की तन्हाई आज भी उतनी ही सुहानी है

जहा से दिखता उगता हुआ सूर्य

तुम्हें आज भी लालिमा से भरना चाहता है 

ऊँची इमारतों के पीछे चाँद छिप भी जाए तो

बुढ़िया के चरखे का बिम्ब आज भी तुममें

कल्पनाओं को रचता है।


गाँव के किस्से अब भी एक पुल है

नए दौर और तुमाहरी भाषा के बीच

उनकी किताबें घरों में सजाना

मिट्टी और नदी से इश्क की कविता

भूल न जाना भीड़ से सिकुड़ते आसमान में।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract