STORYMIRROR

Neha Yadav

Abstract

4  

Neha Yadav

Abstract

नर

नर

1 min
456

अपने दर्द को हँसी में छुपाता है

चेहरे को सिसकियों से बचाता है

दिल टूटने पर भी मुस्कुराता है

सरहद पर लड़कर

सब की जान बचाता है

सेनानी बन कुर्बत भी हो जाता है

परिवार के बोझ को उठाता

हर बार हार कर भी

हौसला कभी ना हारता है

यह उत्तरदायित्व नर ही उठाता है।।

खुद रोकर भी ना रोता

दूसरों की आसूं पोछता है

दूर रहकर भी

घर की परवरिश करता है

छांव की आकांक्षा में

स्वयं को ही घाव देता है

कभी भाई कभी बेटा

कभी पति बनकर

हरदम सुरक्षा देता है

यह उत्तरदायित्व नर ही उठाता है।।

पढ़ने के लिए बाहर जाता

नौकरी कर बाहर ही रह जाता है

घर से दूरियां झेलकर

खुद को ही भूल जाता है

घर बैठ जाने पर

तानों से नवाजा जाता है

सुन कर जब पक जाता है

तब हाथों में जाम उठाता है

सैलाबों का ढेर भरकर

दिल ही दिल में रोता है

यह उत्तरदायित्व नर ही उठाता है।।

प्यारी माँ और प्यारी पत्नी भी है

बहस पर दोनों को समझता है

एक कि गलती पर

दूसरे को मानता है

सहते सहते बोझ तले दब जाता है

बच्चों की परवरिश की चाह में

दूसरे का नौकर बन जाता है

यह उत्तरदायित्व नर ही उठाता है।।

ज़ख्म दिल में भरकर

खुश होने का ढोंग रचाता है

अपनो के दिए दर्द को सहता

फिर भी

खुशियां देने की कोशिश करता है

बाहर भूखा है या खाया भी

यह पूछने वाला भी कोई ना होता है

आंखों से आंसू पोछकर

जालसाज दोस्तों के साथ भी

एक नयी उम्मीद जगाता है

यह उत्तरदायित्व नर ही उठाता है।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract