पीड़ितों की जाति नहीं होती
पीड़ितों की जाति नहीं होती
पीड़ितों की जाति नहीं होती
ना ही नस्ल
उनमें एक ही
सम्बन्ध होता है
पीड़ा काजैसे
शोषकों की
कोई जाति नहीं होती।
वे परस्पर
जुड़े होते हैअपने हथियारों को
और भी
पैना
नुकिला
मोहक
बनाने हेतु
उनमें
प्रशंसा
चापलूसी और
सत्ता सम्बन्ध होता है।
