STORYMIRROR

पेड़ पानी और पक्षी

पेड़ पानी और पक्षी

1 min
525


सुबह सुबह बागीचे में रखा पानी भरकर

तोता, चिड़िया, कोयल बोले धन्यवाद मित्रवर

गर्मी के इस मौसम में किया बड़ा उपकार

पेड़ पौधे और पानी का हमे दिया जो उपहार

मैने कहा नहीं साथियों ये उपकार तुम्हारा है

जीवन मेरा तुमसे हर्षित वरना जगत नकारा है 

आओ हम सब मिलकर एक ही लक्ष्य अपनाएं

यदि बचाना मानव को है पेड़ और पक्षी बचाएं।



Rate this content
Log in