चुनाव
चुनाव
चिड़िया चहचहाना पसन्द करती है
मोर पंख फैलाकर नाचना
सुअर कीचड़ में लौटना
गिद्ध सड़े गले भोजन में आनन्द लेना
कबूतर आकाश में स्वछंद उड़ना
कुत्ता पालतू होकर पूछ हिलाना
सभी विभिन्न जीवों के अपने अपने आनन्द है
मनुष्य में सभी जीवों के लक्षण समाहित है
उसके चुनाव उसे विशेष जीव में आनन्दित करते हैं
गौर से देखिए अपनी मनुष्यों की दुनिया को
चिड़िया,गिद्ध,सुअर और मोर आदि के आनन्द में से
किसे किस का आनन्द अधिक बांधे है
और जो स्वच्छंद हो पाया
क्या वहीं महामानव कहलाया।
