STORYMIRROR

Harish Sharma

Abstract Fantasy

4  

Harish Sharma

Abstract Fantasy

चुनाव

चुनाव

1 min
260

चिड़िया चहचहाना पसन्द करती है

मोर पंख फैलाकर नाचना

सुअर कीचड़ में लौटना

गिद्ध सड़े गले भोजन में आनन्द लेना

कबूतर आकाश में स्वछंद उड़ना


कुत्ता पालतू होकर पूछ हिलाना

सभी विभिन्न जीवों के अपने अपने आनन्द है

मनुष्य में सभी जीवों के लक्षण समाहित है

उसके चुनाव उसे विशेष जीव में आनन्दित करते हैं


गौर से देखिए अपनी मनुष्यों की दुनिया को

चिड़िया,गिद्ध,सुअर और मोर आदि के आनन्द में से

किसे किस का आनन्द अधिक बांधे है 

और जो स्वच्छंद हो पाया

क्या वहीं महामानव कहलाया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract