बेटियां
बेटियां
हमारी बेटियां, ये हमारी बेटियां ।
हीरे सी नायाब, हम सब की बेटियां।।
सीता है बेटियां, शक्ति भी यही।
बाधा नहीं है, राधा है हमारी बेटियां।।
आशा लता सी ये श्रेया सुनिधि भी हैं।
सानिया और सायना हमारी बेटियां।।
जिस घर में जन्म लेतीं उसकी रौनकें।
प्रकृति का उपहार हैं हमारी बेटियां ।।
अम्मा की जान, शान पापा की बेटियां ।
हर घर की आन-मान हमारी बेटियां।।
स्नेह का प्रतिरूप है, संघर्ष की पर्याय ।
दिन की दुआ सलाम है हमारी बेटियां ।।
जन्म देतीं उनको, जिनकी शिकार हैं।
आदर्श और संस्कार हैं हमारी बेटियां।।