STORYMIRROR

Poonam Mishra

Abstract

3  

Poonam Mishra

Abstract

बेटी

बेटी

1 min
210


 चन्दन की खूशबू है बेटी,

 फूलों की पंखुडी है बेटी,

 तितलियों का रंग है बेटी,

 प्रकृति का सृजन है बेटी!


 नयनों की ज्योति है बेटी,

 सप्तसुरों का गीत है बेटी,

आंचल की छांह है बेटी,

आंगन की खुशियां है बेटी!


  जीवन की मिठास है बेटी,

  रुनझुन सी पुकार है बेटी,

  हर किसी के जीवन का

  सब कहते उपहार है बेटी!



विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन

Similar hindi poem from Abstract