STORYMIRROR

ललित सक्सैना

Abstract Tragedy

4  

ललित सक्सैना

Abstract Tragedy

बेनाम रिश्ते

बेनाम रिश्ते

1 min
295

कभी कभी उठ जाते है कदम वजूद को दफनाने में

बेवक्त जब खुद ही किस्मत का नकाब उतर जाता है

आज कैसे..? क्या कहूं..?, वक्त भी पूछ उठा

ऐसे लम्हों से गुजर, अक्सर मैं क्यूं बहक जाता हूं

बदनाम करते है लोग, बेनाम को नाम देते हुए

सरेआम महफ़िल में ना जाने कब मज़ाक बन जाता हूं

हर शख्स यहां वफ़ा के साथ तर्क ए वफ़ा करता है

राह चलते इन वफ़ा परस्तों को अब आगाह कर जाता हूं

रिश्तों की पहचान हो जाती है नाजुक दिल को

बेनाम रिश्तों में जब कभी अपना नाम ढूंढने जाता हूं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract