बेकार से चमत्कार !
बेकार से चमत्कार !


इधर-उधर फेंकना मत !
प्लास्टिक की बोतल !
एक बार इस्तेमाल
वाले कांटा- चम्मच ।
बचा हुआ कलावा
बालिश्त भर का !
नहीं किसी काम का !
अब आएगा काम !
बोतल काटो !
मिट्टी भर दो
!
पानी छिड़को !
मनी प्लांट की
टहनी रोप दो !
काम आ गईं !
चीज़ें बेकार !
थोड़ी-सी हरियाली
लाएगी खुशहाली !
प्राण वायु मुफ़्त मिलेगी !
और प्रदूषण कम करेगी !