STORYMIRROR

नूपुर Noopur शांडिल्य Shandilya

Abstract

4  

नूपुर Noopur शांडिल्य Shandilya

Abstract

भरने पड़ते हैं रंग

भरने पड़ते हैं रंग

1 min
292

इन्द्रधनुष आप ही नहीं

बन जाते इतने रुपहले,

नयनों के तीर कमान,

खिंची प्रत्यंचा समान !


सजल नदी से उठती वाष्प

सह-सह कर सूर्य का ताप

तरल बादल भर आया मन

बूंदों का सघन स्नेह मिलन !


इधर धरती पर लगाए आस

अथक परिश्रम करते जन जन 

ऐसे ही नहीं बन जाते इंद्रधनुष

धनक में भरने पड़ते हैं सारे रंग!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract