बेड़ियां
बेड़ियां
जात पात की बेड़ियां।
ऊंच नीच की बेड़ियां।
बेड़ियां धर्म की तो,
है रंगों की बेड़ियां।
बेड़ियां नस्लवाद की
रंगभेद की बेड़ियां ।
बेड़ियां मज़हब की,
नफ़रत की बेड़ियां।
बेड़ियां सियासत की,
आरक्षण की बेड़ियां।
बेड़ियां रिश्वतखोरी की,
सिफ़ारिश की बेड़ियां।
