STORYMIRROR

Fahima Farooqui

Others

4  

Fahima Farooqui

Others

वक़्त

वक़्त

1 min
488

सब कुछ पहले जैसा ही है।

तुम जैसा छोड़े थे वैसा ही है।


न सोच के बिछड़ के ख़ुश हूँ,

हाल मेरा भी तेरे जैसा ही है।


कभी थे क़ीमती रिश्ते नाते भी,

अब तो सब कुछ पैसा ही है।


रख सदा अपनी सोच बुलंदी पे,

के जैसी सोचो होता वैसा ही है।


गुज़रना फ़ितरत है गुज़रेगा ही,

थमेगा न चाहे वक़्त कैसा ही है।


कभी हँसाता है कभी रुलाता है,

सनम भी मेरा वक़्त जैसा ही है।


Rate this content
Log in