कोई तो अहल-ए-दिल कोई तो अहल-ए-नज़र होता। किसी की दुआओं में जीते किसी के दिल में तो बसर होता। ///////////////-----////////////------//////////// दिल के जज़्बात को लफ़्ज़ों में पिरोने का शौक़ है..!!
मौसम पर छाई हुई है ख़ुमारी। या कर रही जादू नज़र तुम्हारी। मौसम पर छाई हुई है ख़ुमारी। या कर रही जादू नज़र तुम्हारी।
सफ़र ही सफ़र राह में मंज़िल नही है। ग़म के सिवा कुछ भी हासिल नही है। सफ़र ही सफ़र राह में मंज़िल नही है। ग़म के सिवा कुछ भी हासिल नही है।
मुझको मेरी कमी खलती है। एक तन्हाई मुझमे पलती है। मुझको मेरी कमी खलती है। एक तन्हाई मुझमे पलती है।
नफ़रत की उगने लगी फ़सल, मोहब्बत के जंगल उजड़ रहे हैं। नफ़रत की उगने लगी फ़सल, मोहब्बत के जंगल उजड़ रहे हैं।
यूंतो तेरा दिल मुझे अपना घर लगता है। पर तुझे अपना कहने से डर लगता है। यूंतो तेरा दिल मुझे अपना घर लगता है। पर तुझे अपना कहने से डर लगता है।
आरक्षण की कैंची चलाए साहिब। यूँ अपनी कुर्सी बचाए साहिब। आरक्षण की कैंची चलाए साहिब। यूँ अपनी कुर्सी बचाए साहिब।
सब कुछ पहले जैसा ही है। तुम जैसा छोड़े थे वैसा ही है। सब कुछ पहले जैसा ही है। तुम जैसा छोड़े थे वैसा ही है।
हक़ीक़त की ज़मीं पर टूट कर बिखर गए। हमने सजाए थे मिल के वो सपने गुज़र गए। हक़ीक़त की ज़मीं पर टूट कर बिखर गए। हमने सजाए थे मिल के वो सपने गुज़र गए।
दूर अमावस का हुआ अंधेरा. रोशन ख़ुशियों का आया सवेरा दूर अमावस का हुआ अंधेरा. रोशन ख़ुशियों का आया सवेरा
न जाने कितने नकाब लपेटे.. यहाँ हर रिश्ता खड़ा है.. न जाने कितने नकाब लपेटे.. यहाँ हर रिश्ता खड़ा है..