बदलते सिद्धांत
बदलते सिद्धांत
मृत शिशु कंकाल को
अपने सीने से चिपकाए
उस बंदरिया को देख
सहसा ये ख़याल आया
नहीं हो सकता वानर पुत्र
मानव
आज हर जगह
किसी कूड़े करकट के ढेर में
या
किसी नाली के पास
नवजात शिशु का
लावारिस पड़ा होना
मातृत्व शून्यता का
साक्षात् हस्ताक्षर
सभ्यता के इस बदलते
पैमाने पर
आज आदमी ने
उलट दिया
वानर पुत्र होने का सिद्धांत
जो कभी दिया था
डार्विन ने !
