STORYMIRROR

Dharamvati Devi

Abstract

3  

Dharamvati Devi

Abstract

ईश्वर का वरदान

ईश्वर का वरदान

1 min
421

महामारी से रहे सुरक्षित, लॉक डाउन का चयन किया,

सभी व्यवस्था ठप्प हुई थी, प्राणी घर में कैद हुआ था

बच्चों की रूप गई पढ़ाई, स्कूल कालेज बंद हुए थे,

अपने पराए खोए सभी ने जाने अनजाने सभी दुखी थे,

प्राणवायु, शुद्ध वातावरण, प्रकृति को नवरूप मिले थे।

विष्णु जी का शुक्र सुदर्शन, मोदी जी को दे दिए दर्शन

सारी माया खंडित हो गई, महामारी का हुआ विसर्जन।

सरस्वती की वीणा बजी, शिक्षा ज्ञान को दे दिया जीवन

ज्ञान की गंगा ऐसी बही ,विद्यार्थियों के कट गए संकट,

शिव जी का डमरु जब बजा,कष्ट कट गए सारे झटपट।

जन-जन को ईश्वर का वरदान फल गया----

        


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract