ईश्वर का वरदान
ईश्वर का वरदान
महामारी से रहे सुरक्षित, लॉक डाउन का चयन किया,
सभी व्यवस्था ठप हुई थी, और प्राणी घर में कैद हुआ
अपने पराए खोए सभी ने, जाने-अनजाने सभी दुखी थे
प्राणवायु व शुद्ध वातावरण, प्रकृति को नवरूप मिले थे
विष्णु जी का चक्र सुदर्शन, मोदी जी को दे दिया दर्शन,
सारी माया खंडित हो गई, महामारी का हुआ विसर्जन,
सरस्वती की वीणा बजी,शिक्षा ज्ञान को दे दिया जीवन
ज्ञान की गंगा ऐसी बही, विद्यार्थियों के कट गए संकट,
शिव जी के डमरू की डम- डम, कष्ट कट गए सारे झटपट -
त्रिदेवों की कृपा जन-जन पर बरस गई.
