तेरा चेहरा याद आया
तेरा चेहरा याद आया
तेरी गली से गुज़रे तो तेरा चेहरा याद आया
तेरी हँसी याद आई तेरा गुस्सा याद आया
वो बात-बात पे हँसना बात- बात पे रो देना
तेरी आँखें याद आई तेरा लहज़ा याद आया
जाने क्या बात हुई जाने क्यूँ तुम चले गए
तेरी बातें याद आई तेरा वादा याद आया
हम तुम साथ नहीं हैं तो क्या गम है जानाँ
अपनी कहानी याद आई तेरा कमरा याद आया
