STORYMIRROR

Thakkar Nand

Abstract

3  

Thakkar Nand

Abstract

लॉकडाउन नहीं जीवन रक्षक है

लॉकडाउन नहीं जीवन रक्षक है

1 min
347


लॉकडाउन यह लॉकडाउन नहीं जीवन रक्षक मंत्र है

जिससे बचना है हमें उसका नाम कोरोना षड्यंत्र है।


जिसने इसे बनाया वह तो है अपनी मस्ती में

अब यह फैल रहा हम लोगों की बस्ती में।


यह ना देखे जात पात ना ही देखे कोई धर्म

यह तो अपने चक्कर में सब को लपेटे चाहे राजा हो या रंक.


फैले ना ये सब जगह इसलिए इस्तेमाल करे सैनिटाइज व मास्क

इन दोनों को देखकर ही कोरोना दूर से ही जाता भाग ।


ना हाथ मिलाये ना गले मिले बस कुछ दिन की तो बात

एक बार सब ठीक हो जाए फिर मिलते रहिए दिन रात ।


आओ हम सब मिलकर ये पहल करें

दूर दार रहकर ही चहल करें ।


यह लॉकडाउन नहीं जीवन रक्षक मंत्र है

जिससे बचना है हमे उसका नाम कोरोना षड्यंत्र है ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract