STORYMIRROR

Thakkar Nand

Others

4  

Thakkar Nand

Others

थोड़ा थक सा जाता हूं अब मै…

थोड़ा थक सा जाता हूं अब मै…

1 min
341


थोड़ा थक सा जाता हूं अब मै…

इसलिए, दूर निकलना छोड़ दिया है,

पर ऐसा भी नही है कि अब…

मैंने चलना ही छोड़ दिया है।


फासलें अक्सर रिश्तों में…

अजीब सी दूरियां बढ़ा देते हैं,

पर ऐसा भी नही हैं कि अब मैंने..

अपनों से मिलना ही छोड़ दिया है।


हाँ जरा सा अकेला महसूस करता हूँ…

खुद को अपनों की ही भीड़ में,

पर ऐसा भी नहीं है कि अब मैंने…

अपनापन ही छोड़ दिया है।


याद तो करता हूँ मैं सभी को…

और परवाह भी करता हूँ सब की,

पर कितनी करता हूँ…

बस, बताना छोड़ दिया है।।”



Rate this content
Log in