STORYMIRROR

Thakkar Nand

Others

3  

Thakkar Nand

Others

ख़ुदा तू भी नहीं, मैं भी नहीं

ख़ुदा तू भी नहीं, मैं भी नहीं

1 min
163

गलतियों से जुदा तू भी नहीं और मैं भी नहीं,

दोनों इंसान हैं खुदा तू भी नहीं, मैं भी नहीं।


गलतफहमियों ने कर दी दोनों में पैदा दूरियां,

वरना फितरत का बुरा तू भी नहीं मैं भी नहीं।


अपने अपने रास्तों पे दोनों का सफ़र जारी रहा,

एक लम्हे को रुका तू भी नहीं मैं भी नहीं ।


चाहते बहुत थे दोनों एक दूसरे को

मगर ये हक़ीक़त मानता तू भी नहीं मैं भी नहीं।


गलतियों से जुदा तू भी नहीं और मैं भी नहीं,

दोनों इंसान हैं ख़ुदा तू भी नहीं, मैं भी नहीं।



Rate this content
Log in