STORYMIRROR

Vivek Netan

Romance

4  

Vivek Netan

Romance

बड़ी उलझन है

बड़ी उलझन है

1 min
569

ऐसे दिन ना जाने फिर कब आएगे

जाने कब हम फिर मिल पायेगे


कैसे कटेगी यह जिंदगी मेरी

ख्याल तेरे पल पल रुलाएगे


फिर भी एक आस है इस दिल में

कभी ना कभी तो मिल ही जाएँगे


जो लम्हे काटे थे साथ तेरे

बस बही है आज पास मेरे


किस को अब हंस हंस कर हम

दिल के जख्म दिख्लायेगे


क्यों फिर भी यकीन कर रखा है

बीते दिन फिर लौट कर आएँगे


खुला रुखा है दिल का दरबाजा

ये दोस्त दुश्मन बन के ही आजा


यु ही गर हालत रही हमारी तो

तडफ तडफ कर के मर जायेगे


कहाँ मिलेगे चेहरे ऐसे फिर से

मुझे देख कर जो मुस्करेगे


नींद नहीं है आँखों में मेरी

हर लम्हा है बस तलाश तेरी


दिल से बुला कर तो देख एक बार

हम दौड़े दौड़े चले आयेगे


तेरे बिना किस के साथ हम

कसमे जीने मरने की खाएँगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance