STORYMIRROR

Ravi PRAJAPATI

Romance

4  

Ravi PRAJAPATI

Romance

बचपन का प्यार

बचपन का प्यार

1 min
492

छीन लिया यारों ने,तस्वीर हमारी। 

लूट लिया गांव ने,तकदीर हमारी।

कैसे पूछे कोई, तशरीफ़ हमारी।

जब ठहरी नहीं, गांव में जागीर हमारी।

---- 

नज़र लगी किसकी,जो छूटी यारी। 

पता चला कैसे,जो रुठी प्यारी। 

वक्त न बदला, बदली क्यो यारी।

टूट गयी पल में, उम्मीद हमारी।

- --- 

बचपन था वो ,या भूल हमारी।   

कैसे माने वो थी,स्थूल कटारी। 

मान लिया नाजुक थी, फूलों की डारी।

पर मुनासिब न थी, उम्मीद हमारी। 

---- 

बस रास्ते अलग हुए, मंजिल न हमारी।

वो भी तो थी हमें, प्राणों से प्यारी।

प्यासे न थे जो बुझे,प्यास हमारी।

उम्मीद है हमें न बुझे,आस हमारी 

------

आज भी अधरो की हर, मुस्कान हमारी।

जल रही है आज भी,चाहत की चिंगारी।

पर चाह नहीं हम भी बने, सपनों के अधिकारी।

उसी के सपनों में बसी, जागीर हमारी।

-----

मन को बहला लेगी, तस्वीर तुम्हारी।

नींदों में बसा लेगी,हर नींद तुम्हारी।

मेरे हर सांस की, करती पहरेदारी

जब तक चाहे वो, चला ले सांस हमारी।

------ 

छीन लूंगा उससे,हर दुःख की क्यारी‌।

बात नहीं कहूंगा मैं, मुख से भारी।

क्योंकि सपनों में बसी है, जागीर हमारी।

हर सांस चलती है, इजाजत से तुम्हारी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance