बचिए धूम्रपान से
बचिए धूम्रपान से
बचिए धूम्रपान से आप
न पीजिए सिगरेट आप
न ही सुट्टा बीड़ी पियों
न हुक्का गुदगुड़ाओ
रगड़ो न तम्बाकू खैनी
न खाइए सुपारी आप
बहुत बुरी ये लत है भाई
नही फैलाओ हाथ कही आप
सबसे बुरी शराब जो
खुद मदारी बन के नचाए
गांजा चरस भांग को
आदत शरीर से न लगाएं आप
अगर जो हो गति अति इनकी
खुद की कर ले जैसी तैसी
खूब खाओ पियो दूध जूस
और खाओ घी दही मलाई आप।
