STORYMIRROR

praveen ohdar

Action Thriller

4  

praveen ohdar

Action Thriller

बचिए धूम्रपान से

बचिए धूम्रपान से

1 min
157

बचिए धूम्रपान से आप

न पीजिए सिगरेट आप

न ही सुट्टा बीड़ी पियों

न हुक्का गुदगुड़ाओ

रगड़ो न तम्बाकू खैनी

न खाइए सुपारी आप

बहुत बुरी ये लत है भाई

नही फैलाओ हाथ कही आप

सबसे बुरी शराब जो

खुद मदारी बन के नचाए

गांजा चरस भांग को

आदत शरीर से न लगाएं आप

अगर जो हो गति अति इनकी

खुद की कर ले जैसी तैसी

खूब खाओ पियो दूध जूस

और खाओ घी दही मलाई आप।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action