स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस
भारतीय सेना के जवान
झुकने न देते भारत का मान
तिरंगा ही था आन बान शान
हमारा स्वतंत्रता दिवस महान।
दुनिया करती जिसे सलाम
फिरंगियों को किया था नाकाम
वीर शहीदों का अंत मुकाम
तिरंगे को देते वे सलाम
वतन पे मिटने वालो निशा बाकी है
सिर सेना पगड़ी धरे जहां की है
बदन तिरंगा कफन की झांकी है
शहीदों को नमन श्रद्धांजलि बाकी है।
