Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract Action Inspirational

4  

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract Action Inspirational

सरल बनाएं कठिनाई विज्ञान की

सरल बनाएं कठिनाई विज्ञान की

2 mins
255


आओ सब मिल सीखें-सिखाएं सारी बातें ज्ञान की,

मिल -जुलकर हम सरल बनाएं कठिनाई विज्ञान की।

मेटें सभी भरम, मेंटे सभी भरम,

मेटें सभी भरम, मेटें सभी भरम।

 

नीरस अक्सर सभी मानते गणित और विज्ञान को,

सरल और अति सरस बना लेना है हमें इस ज्ञान को।

गीत कहानी कविता में जो हम जरा लगाएं ध्यान को,

क्विज पहेली खेल-खेल में यदि हम सब सीखें ज्ञान।

भगे बोरियत आनंद जागे फिर बहेगी सरिता ज्ञान की,

मिल -जुलकर हम सरल बनाएं कठिनाई विज्ञान की।

मेटें सभी भरम, मेंटे सभी भरम,

मेटें सभी भरम, मेटें सभी भरम।


अभिकारक हैं रासायनिक अभिक्रिया के भागीदार कहाते,

पदार्थ कहे जाते उत्पाद हैं वे जो अभिक्रिया में हैं बन जाते ।

दो या अधिक अभिकारक मिलकर जब एक उत्पाद बनाते हैं,

"संयोजन"नाम से इस रासायनिक अभिक्रिया को तो बुलाते हैं।

हाइड्रोजन आक्सीजन में जले पूरी क्रिया हो जल निर्माण की,

मिल -जुलकर हम सरल बनाएं कठिनाई विज्ञान की।

मेटें सभी भरम, मेंटे सभी भरम,

मेटें सभी भरम, मेटें सभी भरम।


छह अणु कार्बन डाइऑक्साइड के,पानी के छह अणुओं से मिल जाते हैं,

प्रकाश की उपस्थिति में पर्णहरित,ऊर्जा शोषण कर स्टार्च तुरत बनाते हैं।

स्टार्च के एकमात्र अणु संग में छह,अणु आक्सीजन के भी तो बन जाते हैं,

कार्बन डाइऑक्साइड घटती बढ़ती, आक्सीजन जिससे हम जान बचाते हैं।

हरे पादपों की प्रकाश संश्लेषण की,क्रिया कही जाती भोजन के निर्माण की,

मिल -जुलकर हम सरल बनाएं कठिनाई विज्ञान की।

मेटें सभी भरम, मेंटे सभी भरम,

मेटें सभी भरम, मेटें सभी भरम।


गतिशील पिण्ड को चलने से रोकता,कहलाता है वह घर्षण बल,

जिसकी दिशा विपरीत सदा गति के होती मिलते जहां सदा दो तल।

चलने-फिरने और पकड़ने के जो,काम हो पाते हैं इसका ही फल,

स्नेहक- तेल से चिकने तल हैं हम करते,जहां घटाना होता है यह बल।

वांछित-अवांछित अलग-अलग जगह पर,बात सदा रहे हमारे ध्यान की,

मिल -जुलकर हम सरल बनाएं कठिनाई विज्ञान की।

मेटें सभी भरम, मेंटे सभी भरम,

मेटें सभी भरम, मेटें सभी भरम।


आओ सब मिल सीखें-सिखाएं सारी बातें ज्ञान की,

मिल -जुलकर हम सरल बनाएं कठिनाई विज्ञान की।

मेटें सभी भरम, मेंटे सभी भरम,

मेटें सभी भरम, मेटें सभी भरम।


फिल्म: जागृति

गीत की धुन:को बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिन्दुस्तान की 


Rate this content
Log in