STORYMIRROR

Sri Sri Mishra

Action

4  

Sri Sri Mishra

Action

बच्चों का जीवन

बच्चों का जीवन

2 mins
236

आज का विषय पूरी तरह से बच्चों का विषय है..

 सच कार्टून की दुनिया ने एक जबरदस्त सफलता की क्रांति ला दी है..। आज बच्चों का जीवन ज्यादातर हर गैजेट्स के साथ जुड़ा हुआ है । जिसमें बच्चे टीवी के साथ चिपके रहते हैं और उसमें आने वाला प्रोग्राम कार्टून जिसमें यह डोरेमोन हद से ज्यादा प्रिय है। मेरे घर में मेरे बच्चों को तो बहुत ही ज्यादा प्रिय है।

 मेरा बेटा कहता है.. मम्मा अगर मैं डोरेमोन नहीं देखूंँगा तो वह मुझसे गुस्सा हो जाएगा ...

यह सुनकर मुझे बड़ी तेज हंँसी आती है। 

 मैंने कहा नहीं नहीं बिल्कुल तुम डोरेमोन देखो वह गुस्सा ना हो तुमसे । वह और डोरेमोन कार्टून देखने के चक्कर में वह अपना सारा काम नियत समय पर कर लेता है । डोरेमोन की सफलता जगजाहिर है । यह एक ऐसा कार्टून सीरियल है। जिसने अपनी छाप हर बच्चे के अंदर पर छोड़ी है और यह मुझे भी बहुत अच्छा लगता है । जब भी मुझे समय मिलता है ...मैं भी अपने बच्चों के साथ बैठकर डोरेमोन देखती हूंँ। हमारे समय में तो कार्टून के नाम पर कॉमिक्स आती थी। जिसमें चाचा चौधरी सबसे ज्यादा लोकप्रिय थी और मैंने उन कॉमिक्स को खूब पढ़ी... लेकिन आज यह डोरेमोन शो लगभग हर घरों में देखा सुना जाता है ।मेरा बेटा डोरेमोन के नाम पर हर तरह खुश रहता है चाहे डोरेमोन की फिल्म हो चाहे डोरेमोन के एपिसोड हो..।

कैट रोबोट डोरेमोन है जो सबसे न्यारा..

हर घर का यह बच्चों का हमराज दुलारा..

उदास चेहरे पर हंसी ले आता...

पल भर में हर सदियों में घूम आता..

चूहे को देख यह जब घबराता..

कमजोरी में अपनी नब्ज नोबिता से नपवाता..

शिजुका,जियान, सुनियो सब मिलकर खूब हंँसाते..

घर बैठे बच्चों का मनोरंजन बखूबी रोज करवाते..

तालमेल के साथ बात-बात में शिक्षा भी दे जाते...

और इस तरह से डोरेमोन कार्टून पूरी दुनिया में करोड़ों बच्चों के दिलों पर राज कर रहा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action