बौनी उड़ान
बौनी उड़ान
छोटी सोच से,
बड़ी बात नहीं होती,
आकाश की ओर
देखकर जब नजरें,
झुक जाती हैं,
पंखों के होने से भी
बौनी उड़ान होती है...
सारे ख्वाब बेमानी हो जाते हैं,
छोटे दिल में,
रिश्तों का मक़ाम नहीं होते...
भावना का तूफान,
बवंडर की शक्ल नहीं लेता,
बिना मिले,
किस्सों की दास्तान नहीं होती,
सामने की मंजिल,
भी दूर नजर आती है,
लंबे पंखों की भी,
बौनी उड़ान होती है...
