फटी जेब
फटी जेब


फटी जेब,
हाथ है खाली,
बदलेगी किस्मत,
हौसला है बाकी
सपनों की गठरी लिए,
बढ़े हम आगे,
इरादे हैं मजबूत,
बजाओ ताली
फटी जेब को,
हौसलों के धागे,
से सिलकर,
दिल में ख़्वाहिशों के,
चिल्लर लेकर,
बढ़ रहे हैं हर पल,
मंजिल से आगे,
इरादे हैं मजबूत,
बजाओ ताली।