STORYMIRROR

Bhawna Kukreti Pandey

Romance Fantasy

3  

Bhawna Kukreti Pandey

Romance Fantasy

बातों का पुल

बातों का पुल

1 min
266

ठोड़ी को
हाथ पर टिकाए देखती रहती हूँ
बालकनी के उस पार उनको 

खुद को भुलाए रखने में

यहां पर मैं
लिखते हुए उनपर
एक कविता।

दोनों को अक्सर
अपनी अपनी दुनिया से
कुछ पल एकांत के निकाल कर
कुछ सोचते देख कर
यूँ लगता है कि
कही-अनकही बातों का,
एक टूटा हुआ पुल
अब भी है,
दोनो के बीच।

समय की
गहराती धुंध तले
दोनो तरफ ही
संकोची मन चुपचाप,
अपने अकेलेपन में मुस्कराते
कभी आंखें भीगाते-पोछते
शायद ख्वाहिशो के जंगल से
छोटी बड़ी बातों की बेलें
बेमतलब से सपनो के फूल
और उम्मीदों के मजबूत
मगर लचीले तने
बटोरते जाते हैं।

यह सब देख
पूछना चाहती हूं
उन खामोश सी अनसुनी
कहानियों से
कि कभी यादों की बरसात में,
भीगता हुआ उनमे से
कोई क्या यह कह सकता है,
चलो मिलते है,
उसी पुल पर
कहीं।

मुझे अपनी ओर
ताकता देख
और फैल जाती है
होठों पे उतरी बेेबस मुस्कान ,
ठहर जाते है
धार से बहतेआंसू
हिलते है दोनो के
खाली हाथ,
टूट जाता है कुछ
यहां मुझमे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance