Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Anantram Choubey

Drama

2  

Anantram Choubey

Drama

बारिश में नदियों

बारिश में नदियों

1 min
1.3K


उफनाती नदियाँ

रस्ते हर गाँव से ।

रौदती है जाती

अपने ही पांव से ।


तूफानी बरसा है

हवा भी तूफानी है

चारो तरफ दिखता है

बस पानी ही पानी है ।

ताल और तलैयाँ

भर गये लबालव ।

झरने वह रहे है

कल कल कलरव ।


मेड़ो के सीने पर

चल करके गोरी ।

जा रही कहाँ पर

गाती हुई लोरी ।

कीचड़ में पाँव सने

कही थोड़े कही घने ।

पायल की छम छम

बजती नही है ।


मिट्टी से पोर पोर

पैरो मे सनी है ।

यही तो है जिन्दगी

अपने ही गांव में

मस्त मस्त हवा चली

अम्बर की छाँव में ।।


बारिश में नदियों में

पानी ही पानी ।

खेतो में हरियाली है

धानी ही धानी ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama