STORYMIRROR

कवि धरम सिंह मालवीय

Drama

4  

कवि धरम सिंह मालवीय

Drama

बाद मुद्दत के पाया था मैंने जिसे वो सनम मेरा जाने कहाँ खो गया

बाद मुद्दत के पाया था मैंने जिसे वो सनम मेरा जाने कहाँ खो गया

1 min
309

बाद मुद्दत के पाया था मैंने जिसे

वो सनम मेरा जाने कहाँ खो गया

मैंने की थी मोहब्बत तुमसे ही बस

मेरा दुश्मन तो सारा जहाँ हो गया 


मन था मेरा मरू स्थल की तरह

आइये इसमें बस्ती बसा दीजिए 

बाग फूलों के तुम लगाकर यहाँ

पेड़ काँटों के यहाँ से हटा दीजिये

जिस जगह तुमने रखा था कदम

बाग़ फूलों भरा अब वहाँ हो गया


बाद मुद्दत के पाया था मैंने जिसे

वो सनम मेरा जाने कहाँ खो गया


आस थी मिलने की तुमसे ही बस

जाने क्यों मैं जग से बेगाना हुआ

दोस्ती बस तुम्ही से तो की थी मैंने 

अब दुश्मन मेरा क्यों जमाना हुआ

हालत देखकर खुद की लगा है ये

प्यार करना तो जैसे सज़ा हो गया 


बाद मुद्दत के पाया था मैंने जिसे

वो सनम मेरा जाने कहा खो गया


तारों से भरा दिख रहा हैं आसमां 

टूट कर गिरते तारे जमी पर कई

लाख तारे भरे आसमां के निकट

बिछड़े तारे लगती नहीं पर कमी

होता हैं बस बिछड़ने का दुख उसे

दिल लगाया था वो जुदा हो गया


बाद मुद्दत के पाया था मैंने जिसे

वो सनम मेरा जाने कहा खो गया


प्यार में दर्द मिलना लाज़िम हैं जब

सोचता हूँ कि मैं क्यों दीवाना हुआ

प्यार के दर्द में गीत हमने लिखा 

वही गीत क्यों अब तराना हुआ

एक पल साथ रहकर कहते थे वो

प्यार का हक़ ये तो अदा हो गया


बाद मुद्दत के पाया था मैंने जिसे

वो सनम मेरा जाने कहाँ खो गया



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama