अयोध्या और राममंदिर
अयोध्या और राममंदिर
भगवा रंग में रंगने को लगे सदियों साल है
सालों साल तंबू में काटे भगवन इसका मलाल है
आज रामलला के मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी आई है
अयोध्या संग पूरी दुनिया रंगी भगवा रंग लाल है1
राम नाम के जाप से पूरन होंगे सब काम
अयोध्या मंदिर में विराजेंगे मेरे प्रभु श्रीराम
मन मंदिर खिल उठी ये शुभ घड़ी आई है
दीपोत्सव सी सजी है सच में अयोध्या धाम2
मंत्रों से गुंजायमान होगी पूरी सृष्टि चहुँओर
रामलला निज मंदिर विराजेंगे मची हुई है शोर
दिल में गर राम बसा है खुशी से चेहरे खिले
नवयुग का आरंभ होगा नवविहान व भोर3
हर हिन्दू की तपस्या का फल फलीभूत होने वाली है
सरयू के पावन जल से तन का तपन मिटने वाली है
लगेगी नींव भक्ति की निज निवास राम विराजेंगे
दीये कर लो जरा रोशन, लगे आज ही दीवाली है4
5 अगस्त 2020 स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा
500 वर्षों की तपस्या, संघर्ष का फल मिल जाएगा
5 दीये जला लेना, भूमिपूजन का प्रकाश फैला देना
अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, हिंदुस्तान सनातनी कहलाएगा।