धरती का खुदा
धरती का खुदा
डॉक्टर है खुदा
इस धरती का दूत है
वह मानवता का।
मरीजों की सेवा ही
उसका है धर्म
हमेशा करता रहता है
अपना कर्म।
रोती सूरत वाले
मरीजों में दिन काटते हैं
डॉक्टर फिर भी
सदा मुस्कुराते हैं।
कोरोना की महामारी में
सेवा के लिए खुद को
डाला संकट में।
तभी तो सब ने बजाई
तालियां और थालीया
लॉक डाउन होते हुए
धरती के खुदा के लिए।
