STORYMIRROR

Suvarna Jadhav

Inspirational

4  

Suvarna Jadhav

Inspirational

रणबांकुरे

रणबांकुरे

1 min
149


भारत के रणबांकुरे

शत शत तुम्हें नमन।

रणांगण ही रहता है 

सदा तुम्हारा सदन।


दिल में सदा तुम्हारे

देश सेवा की रहे लगन।

देश प्रेम में ही तुम रहते हो 

सदा मग्न।


नहीं लगता डर

कि लड़ते-लड़ते हो जाएगा गमन।

शत्रु का तुम वीरता से

करते हो दमन।


 तुम्हारी बस यही तमन्ना

"तिरंगा " चूमता रहे गगन।

एहसानमंद रहेगा हमेशा तुम्हारा 

भारत भू का कण-कण ।


भारत के रणबांकुरे

शत शत तुम्हें नमन।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational